मीरजापुर । भाजपा के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य एवं विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने भारत माता के वीर सपूत रवि सिंह के गांव गौरा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण की आहुति देने वाले वीर जवान की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । छानबे विकास खंड के गौरा गांव में शहादत के बाद भी गम और देशभक्ति की बयार बह रही हैं । गांव के विद्यालय परिसर में दौड़ लगाते युवाओं की टोली थी तो उमंग भरा गम रवि सिंह के आवास पर था । भारत माता के अमर जवान की यादों में उसके पिता संजय सिंह खो जाते है । आखिर इकलौते बेटे को याद करने का यही एक प्रबल सहारा हैं । बताया कि 18 वर्ष छह माह की उम्र में वह सेना में भर्ती हुआ और 25 वर्ष की आयु में ही वह काम कर गया जो सबको नसीब नहीं होता । यह सोच कर सीना गर्व से भर जाता हैं । गांव में युवाओं का सेना में भर्ती के जज्बे को देखते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण और विशेष भर्ती केंद्र खोले जाने की मांग को मनोज श्रीवास्तव ने आगे बढ़ाने को कहा । भारत माता के अमर सपूत को प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख महेश, विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष देवी प्रसाद, सुशील, कुलदीप आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
06-02-2023 11:37:28