एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की जिन्दगी खूब सुर्खियों में रही. वैसे रेखा की जिन्दगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. जब-जब रेखा का जिक्र होता है तो उनके साथ अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप जुड़ जाता है. एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की चर्चा पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हुआ करती थी. उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने विलेन रंजीत जिनके साथ हर बड़ा डायरेक्टर- एक्टर काम करने के लिए तैयार रहता था, लेकिन रेखा ने उनके साथ फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. दरअसल ये वो वक्त था जब रेखा, अमिताभ बच्चन को लेकर काफी सीरियस थीं. जब रंजीत के साथ वो फिल्म कर रही थीं तो वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अमिताभ के साथ वक्त गुजारना चाहती थीं इसी के चलते उन्होंने फिल्म के पूरे टाइम टेबल को ही बदलने की डिमांड कर दी और ऐसे में जब डायरेक्टर ने उनकी इस शर्त को मानने से मना कर दिया तो रेखा ने फिल्म करने से ही इंकार कर दिया. 90 के दशक में रंजीत फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था 'कारनामा'. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए उन्होंने रेखा के साथ धर्मेंद्र को साइन किया. रंजीन ने शाम के वक्त रेखा और धर्मेंद्र की शूटिंग का टाइम रखा. लेकिन रेखा को ये टाइम पसंद नहीं आया, खबरों की माने तो इसका कारण अमिताभ बच्चन थे. हांलाकि पहले रेखा ने किसी से कोई शिकायत नहीं की लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तब एक दिन रेखा ने रंजीत से कहा कि- 'क्या तुम शूटिंग सुबह की शिफ्ट में कर सकते हो ? क्योंकि मैं शाम का समय अमिताभ के साथ बिताना चाहती हूं.' रेखा रंजीत की फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं, ऐसे में ना चाहते हुए भी उन्हें रेखा की बात माननी पड़ी. आपको बता दें कि इस बात का खुलासा कई सालों पहले खुद रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. रंजीत ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो इस फिल्म की वजह से काफी परेशान हो चुके थे. उनकी परेशानी को देखते हुए धर्मेंद्र ने रंजीत को सलाह दी कि वो फिल्म में रेखा की जगह किसी और एक्ट्रेस को साइन कर लें. बाद में रंजीत ने ये फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज के साथ बनाई थी.
06-02-2023 11:36:03