आतंकी हमले में शहीद शैलेन्द्र सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

img

Posted by 1 about 4 year ago

आतंकी हमले में शहीद शैलेन्द्र सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

रायबरेली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर में आतंकवादियों (Terriost) से लोहा लेते हुए रायबरेली का लाल शैलेंद्र सिंह सोमवार को शहीद हो गया था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके निवास जवाहर विहार कॉलोनी पहुंचा. सोमवार की देर शाम जैसे ही परिजनों को शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत की खबर मिली सभी गमगीन हो गए. मंगलवार देर शाम शहीद शैलेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पुष्प चक्र चढ़ा उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक अदिति सिंह, दल बहादुर कोरी, एमएलसी दिनेश सिंह सहित अन्य लोगों ने फूल और चक्र चढ़ा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और नमन किया. शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जम्मू कश्मीर के सोपोर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह मूलरूप से रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के मेर मीरानपुर गांव के रने वाले है जो 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए. इस वक्त इनकी तैनाती सीआरपीएफ की 110वीं कंपनी सोपोर में थी. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना मिली थी जिसको रोकने के लिए निकले थे. नियति को कुछ और ही मंजूर था, जिसकी वजह से आतंकवादियों से लोहा लेते हुए. सीआरपीएफ के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह आतंकियों की गोली का शिकार होकर वीरगति को प्राप्त हो गए. शाहिद शैलेन्द्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर रायबरेली के जवाहर विहार कॉलोनी मालिकमऊ पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर देखकर सभी की आंखे नम हो गई. शाहिद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिवार में उनकी पत्नी चांदनी और उनका एक 8 साल बेटा भी है.

29-03-2024 04:53:59

img img img img
जाम का झाम, वाहनों की लग रही लम्बी कतार

संबंधित ख़बरें

img करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टमाइंड, 3 शातिर गिरफ्तार, सवा आठ लाख नगद और 16 लाख के गहने बरामद img गाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित- सरिता अग्रवाल img 21 नवंबर से शुरू हो रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा img मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे गैंगेस्टर मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख... img सपाइयों ने की संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा img प्रभारी मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण img एक बार फिर दिखी बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की करीबी img नरेन्द्र कुमार मॊर्य लगातार 19 वीं बार दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये img छात्र नेताओं ने सौंपा 32 सूत्रीय मांग पत्र img डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email