नेकी की दीवार: स्टाल पर जुटी भीड़, नगरवासियों से शम्मी सिंह ने की यह अपील

img

Posted by 1 about 3 year ago

नेकी की दीवार: स्टाल पर जुटी भीड़, नगरवासियों से शम्मी सिंह ने की यह अपील

ग़ाज़ीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में कचहरी रोड, एस0पी0आफिस के बगल में ‘‘नेकी की दीवार‘‘ के नाम से स्टाल लगाया गया जिसमें जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, शाल, स्वेटर, कम्बल, जूते, मोफलर आदि निःशुल्क वितरीत किया गया। श्री सिंह ने बताया कि हर साल की भाॅति इस साल भी नगर की जनता से यह अपील किया गया कि जो गर्म कपड़े, जूते इत्यादि उनके उपयोग में घरों में नही आ रहे है वह हर वो जरूरत का सामान स्टाल पर देने की कृपा करें जिससे इस भीषण ठण्ड में जरूरतमंदों में वितरीत किया जा सके तथा गरीब असहायों को इस ठण्ड के मौसम में राहत मिल सके। उन्होनें बताया कि करीब-करीब 500 वस्त्र, जूते, कपड़े इत्यादि आज ‘‘नेकी की दीवार‘‘ के स्टाल से वितरीत किये गये। आगे भी यह कार्यक्रम दिनंाक 04, 05, 06 जनवरी 2021 को कचहरी रोड पर चलता रहेगा। उन्होनें ने नगर की जनता से अपील भी किया कि जो सामान लोगों के घरों में उनके जरूरत से ज्यादा हो वह स्टाल पर देने की कृपा करें जिससे गरीब असहायों की मदद की जा सके। आज की ‘‘नेकी की दीवार‘‘ के कार्यक्रम में इमरान अंसारी, विशाल खरवार, रवि पाल, मनीष पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, जैद सिद्धीकी, इन्दीवर वर्मा, अरविन्द, अजय, प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहें।

28-03-2024 14:32:30

img img img img
सदर विधायक ने 512.47लाख की लागत की परियोजना का किया लोकार्पण, कहा- किसानों के लिए है वरदान

संबंधित ख़बरें

img करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टमाइंड, 3 शातिर गिरफ्तार, सवा आठ लाख नगद और 16 लाख के गहने बरामद img गाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित- सरिता अग्रवाल img 21 नवंबर से शुरू हो रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा img मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे गैंगेस्टर मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख... img सपाइयों ने की संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा img प्रभारी मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण img एक बार फिर दिखी बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की करीबी img नरेन्द्र कुमार मॊर्य लगातार 19 वीं बार दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये img छात्र नेताओं ने सौंपा 32 सूत्रीय मांग पत्र img डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email