ग़ाज़ीपुर: कैच द रेन की लांचिंग

img

Posted by 1 about 3 year ago

ग़ाज़ीपुर: कैच द रेन की लांचिंग

ग़ाज़ीपुर। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक एवं कैच द रेन कार्यक्रम का लान्चिग मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा जल संचयन के पोस्टर ‘‘जल संरक्षण की करो तैयारी- होने वाली है वर्षा भारी‘‘, ‘‘करेगे हम जल संचय-अब है बस यही निश्चय‘‘ , ‘‘आओ जल बचाये- भारत को खुशहाल बनाये‘‘ ‘‘अगर आज जल ना बचाओगे-तो आने वाला कल देख न पाओगे‘‘ से किया। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कैच द रेन कार्यक्रम के जनपद में क्रियान्वयन से पानी के जल स्तर को उठाने में मदद मिलेगी। वास्तव में पानी का संकट दिन प्रतिदिन गहरा होता जा रहा है। तेजी से जल स्तर नीचे घट रहा है। बर्षा की मात्रा कम होती जा रही है, जो चिन्ताजनक है। ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र जल शक्ति मत्रालय के संयुक्त प्रयास से इस दिशा में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से जल संकट से निजात मिलेगी। उन्होने पॉच विकास खण्ड-सदर, मनिहारी, कासिमाबाद, जखनियॉ व बिरनो के 50 ग्रामो में पहले सर्वे कराने का निर्देश दिया। यह चिन्हित किया जाय कि कितने तालाब, पोखरे, बावली गॉव में है। चिन्हाकन कर सूचीवद्ध किया जाय। ग्रामो मे ंसमिति बनायी जाय जिसमें राजस्व, राज पंचायत , स्वास्थ्य, मनरेगा, सिचाई, आगनवाड़ी, बेसिक शिक्षा, गॉव के सामाजिक कार्यकताओ, जल संचयन के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनो आदि को मिलाकर बनाया जाय। इस अवसर पर विश्व आद्र भूमि दिवस कार्यक्रम के राजकीय महिला कालेज के विजेता प्रतिभागी प्रिया पाण्डेय, तुबा नुर, पूजा यादव, अंकाक्षा राय, एवं प्रसिद्ध तैराक विजय बहादुर निषाद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी परमपरागत जल श्रोत्रो के संरक्षित करने पर बल दिया। समिति के सदस्यों ने इस दिशा में अनेक सुझाव दिये जिसे संकलित कर इस दिशा में कार्यवाही की जायेगी। बैठक में डा0पी0के0कुशवाहा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अग्रणी बैंक शाखा प्रबन्धक, उपक्रीड़ा अधिकारी, डा0 अमित यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, डा0 संतन कुमार सहित समिति के सम्मानित सदस्य एवं कैच द रेन कार्यक्रम में विषेश आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं बैठक का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के ए.पी.ए सुभाष प्रसाद ने किया।

28-03-2024 20:01:55

img img img img
यूपी पुलिस का खुलासा, एकतरफा प्यार में हत्या, जहर मिलाकर पिलाया पानी

संबंधित ख़बरें

img करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टमाइंड, 3 शातिर गिरफ्तार, सवा आठ लाख नगद और 16 लाख के गहने बरामद img गाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित- सरिता अग्रवाल img 21 नवंबर से शुरू हो रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा img मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे गैंगेस्टर मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख... img सपाइयों ने की संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा img प्रभारी मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण img एक बार फिर दिखी बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की करीबी img नरेन्द्र कुमार मॊर्य लगातार 19 वीं बार दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये img छात्र नेताओं ने सौंपा 32 सूत्रीय मांग पत्र img डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email