मर्डर के मामले में मुर्गे को थाने ले आई पुलिस, अब कोर्ट के सामने होगा पेश!

img

Posted by 1 about 3 year ago

मर्डर के मामले में मुर्गे को थाने ले आई पुलिस, अब कोर्ट के सामने होगा पेश!

तेलंगाना। एक विचित्र घटना घटी है जहां पुलिस एक मौत के मामले में एक मुर्गे को ही अपनी कस्टडी में ले आई है. मामला तेलंगाना के जगतियाल जिले का है. जहां सोमवार के दिन येल्लम्मा मंदिर में मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था. इसी दौरान एक मुर्गे ने 45 वर्षीय टी. सतीश पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. मुर्गे के पैर से एक चाकू बंधा हुआ था जिसने अकस्मात ही थानुगुला सतीश (Thanugulla Satish) के उसंधी (पेट और जांघ के बीच मेहराब जैसा हिस्सा) पर घाव कर लिया. ये घटना 22 फरवरी के दिन लोथुनुर गांव (Lothunur village) में तब घटित हुई जब मुर्गे को अवैध मुर्गा लड़ाई के लिए लाया गया था. पैरों में चाकू बंधे होने के कारण मुर्गा छटपटाने लगा. इसी दौरान मुर्गे के पैरों में बंधी कोडी काठी (चाकू) से 45 वर्षीय सतीश के जांघ का ऊपरी हिस्सा कट गया. इसके बाद सतीश को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां सतीश को मृत घोषित कर दिया गया. मुर्गा लड़ाई पर तेलंगाना में बैन लगा हुआ है. लेकिन येल्लम्मा मंदिर में इसे अवैध रूप से चुपचाप आयोजित किया जा रहा था. इस मामले की जांच के बाद पुलिस उस मुर्गे को गोल्लापल्ली पुलिस थाने ले आई है. जहां उसे पुलिस कर्मचारियों की निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने मुर्गे के लिए दाना-पानी की भी व्यवस्था की है. ऐसी सूचना थी कि पुलिस ने मुर्गे को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है. गोल्लापल्ली के SHO बी. जीवन ने स्पष्ट किया है कि न तो मुर्गे को अरेस्ट किया गया है न ही डिटेन किया गया है. हालांकि पुलिस मुर्गे को कोर्ट के सामने पेश करेगी. जज के निर्देश के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा.Live

29-03-2024 01:31:41

शराब तस्कर गिरफ्तार

संबंधित ख़बरें

img मर्डर के मामले में मुर्गे को थाने ले आई पुलिस, अब कोर्ट के सामने होगा पेश! img शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ देशव्यापी चक्का जाम, दिल्ली की सरहद में नहीं आया कोई किसान img जम्मू-कश्मीरः उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा img देश के हर जिले में अब खुलेगा जानवरों के लिए ट्रामा सेंटर img Women Military Police Recruitment: सेना में शामिल होने को 18 से दमखम दिखाएंगी यूपी और उत्तराखंड की बेटियां img पीएम बोले- हम दुनिया में सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की ओर, हमने एक नहीं दो कोविड वैक्सीन तैयार की img हैदराबाद पहुंचे सीएम योगी का स्वागत, गूंजा...आया आया शेर आया… img किसी बेगुनाह को न छेड़ें, किसी गुनाहगार को न छोड़ें- LG मनोज सिन्हा img रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद निधन img 1अक्टूबर से खुली मिठाइयों पर भी लिखनी होगी एक्सपायरी डेट, नहीं बिक पाएगी बासी मिठाई
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email