ग़ाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी अजय कुमार राम (25) रविवार को अपने पिता हीरामन राम एवं माता राज कुमारी देवी के साथ गहमर जा रहा था। यह अभी बकैनिया मोड़ के पास पहुंचा ही था कि ऐसी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके लिए मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा कर अपने भाई से मोबाइल पर बात करते हुए पेट्रोल लाने को कह रहा था। इसी बीच भदौरा की तरफ से जा रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने इस को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। माता पिता के सामने हुए पुत्र की मौत के बाद वहां कोहराम मच गया। आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से परिजनो ने शव को लेकर घर वापस आ गए। सूचना पर पहुंची गहमर और दिलदारनगर के पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता हीरामन के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गहमर थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता हीरामन के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
25-03-2023 15:25:06