सनबीम स्कूल महाराजगंज में स्वतंत्रता दिवस की धूम

img

Posted by 1 about 3 year ago

सनबीम स्कूल महाराजगंज में स्वतंत्रता दिवस की धूम

गाज़ीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के0पी0सिंह, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिंह व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी तथा विद्यालय उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि , कोआर्डिनेटर सानिया, सिदरा व सत्यप्रिया व समस्त अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा 11 की छात्रा एंकर्स मिस. प्राची गुप्ता ,व कक्षा 9 की छात्रा मिस. अलिनि के द्वारा किया गया। इसके पश्चत् ड्रम बीट पर अतिथि का स्वागत किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान द्वारा ध्वज आरोहण किया गया। जिससे सारा वातावरण गूँज उठा। इसके बाद छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् क्षितिज रार्कस ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की चेयरमैन तथा समारोह की मुख्य अतिथि के0पी0 सिंह ने अपने विचारपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, अपितु यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और एक महाशक्ति बनने के रास्ते पर है। मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की कोआर्डिनेटर सानिया द्वारा फन्डामेन्टल ड्यूटीज के बारे में जानकारियां दी गयी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह व एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिंह इन्वेश्चर समारोह के तहत छात्रो को विद्यालय के द्वारा दी गयी उनके कर्तव्यो की उपाधि से नवाजा तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने अपने सन्देश में अपने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निरंतर याद रखने का संकल्प दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे हम युवा देश के प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने विद्यालय के - हेड ब्वाय - सत्यम राय (11 ए ), हेड गर्ल - एश्वर्या सिंह (11 डी) , वाइस हेड ब्वाय-आदित्य परासर (9 ब ), वाइस हेड गर्ल - नूरसबा (9 ब), कैप्टन लव हाउस- हैप्पी सिंह कुशवाहा (11 ए), वाइस कैप्टन लव हाउस-तन्वी (9 स) कैप्टन होप हाउस-वर्तिका श्रीवास्तव (11 ब), वाइस कैप्टन होप हाउस-शुभांगी अग्रवाल (9 ए), कैप्टन ज्वाय हाउस-विदुसी गुप्ता (11 ब), वाइस कैप्टन ज्वाय हाउस- सृष्टि जायसवाल (9 स), डिसिप्लिन हेड- अमन तिवारी (11 ब), वाइस डिसिप्लिन हेड-यश सिंह (9 द), र्स्पोटस कैप्टन -भगत सिंह (11 ए), वाइस र्स्पोटस कैप्टन -उत्कर्ष गुप्ता (9 स), को उनके कार्यो के बारे मे अवगत कराते हुवे विद्यालय के प्रति कर्तव्यो की शपथ दिलायी । अंत में कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा‘ गीत से सम्पन्न हुआ।

29-03-2024 15:23:09

img img img img
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना 15अगस्त

संबंधित ख़बरें

img करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टमाइंड, 3 शातिर गिरफ्तार, सवा आठ लाख नगद और 16 लाख के गहने बरामद img गाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित- सरिता अग्रवाल img 21 नवंबर से शुरू हो रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा img मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे गैंगेस्टर मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख... img सपाइयों ने की संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा img प्रभारी मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण img एक बार फिर दिखी बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की करीबी img नरेन्द्र कुमार मॊर्य लगातार 19 वीं बार दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये img छात्र नेताओं ने सौंपा 32 सूत्रीय मांग पत्र img डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email