फिनोबैंक संचालक से लूटकांड का खुलासा; तीन शातिर गिरफ्तार, चार बाइक और असलहा बरामद

img

Posted by 1 about 3 year ago

फिनोबैंक संचालक से लूटकांड का खुलासा; तीन शातिर गिरफ्तार, चार बाइक और असलहा बरामद

गाज़ीपुर। थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 04 अदद मोटर साइकिल व एक तमंचा नाजायज .315 बोर व लूट से सम्बन्धित 13500 रूपये बरामद किया गया। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया कि सिधार चट्टी फिनो मित्र बैंक में लूट करने वाले लूटेरे दो मोटर साइकिलो से नन्दगंज की ओर से शादियाबाद की ओर आ रहे है ,यदि जल्दी किया जाय तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम अकराव पुलिया पर लिंक रोड़ जोलहटा जाने वाले मार्ग पर आड़ में सरकारी वाहनों को खड़ी कराकर निरीक्षक मय हमराह के अकराव पुलिया के उत्तर झाड़ में आड़ लेकर तथा स्वाट टीम प्रभारी अपने टीम के साथ दक्षिण झाड़ की आड़ लेकर छिप कर आने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर में नन्दगंज की तरफ से दो मोटर साइकिलों की लाइट जलती हुई शादियाबाद की ओर आत हुई दिखायी दी । जब मोटर साइकिल सवार अकराव पुलिया पर पहुचे कि दोनों तरफ से एक वारगी झाड़ से निकल कर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया तथा सुपर स्पेलेण्डर रंग काला के चालक का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम सत्यम यादव उर्फ रीशू पुत्र रमेश यादव निवासी वघरा उचहुआ थाना तरवा जिला आजमगढ़ बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो एक तमंचा नाजायज 315 बोर व पहने पैट के दाहिने जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा पैट के पीछे के जेब से 8150 रूपया नगद बरामद हुआ । तथा पीछे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम मंगल यादव उर्फ सचिन यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी श्री रामपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर बताया, जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैण्ट की जेब से 5350 रूपया नकद बरामद हुआ । पकड़े गये सत्यम यादव उर्फ रीशू यादव उक्त से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो बताया कि दिनाक 07.09.2021 को मैं तथा मंगल यादव उर्फ सचिन यादव तथा विशाल यादव उर्फ बागी यादव पुत्र पारस यादव निवासी श्रीरामपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुपर मिलकर हम तीनों ने शादियाबाद नन्दगंज रोड सिधार चट्टी पर फिनो पेमेन्ट बैंक से तमन्चा से धमकाकर फिनोबैंक के दराज को तोड़कर 40,000 रूपये लूटे थे लूटकर हम तीनों लोग मनिहारी के रास्ते जखनिया पहुचकर आपस में लूट की पैसा बराबर –बराबर बाट लिये ।

29-03-2024 12:44:24

img img img img
योगी आदित्यनाथ सरकार की शादी समारोह में अब सशर्त सौ व्यक्तियों के शामिल होने की छूट

संबंधित ख़बरें

img करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टमाइंड, 3 शातिर गिरफ्तार, सवा आठ लाख नगद और 16 लाख के गहने बरामद img गाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित- सरिता अग्रवाल img 21 नवंबर से शुरू हो रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा img मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे गैंगेस्टर मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख... img सपाइयों ने की संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा img प्रभारी मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण img एक बार फिर दिखी बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की करीबी img नरेन्द्र कुमार मॊर्य लगातार 19 वीं बार दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये img छात्र नेताओं ने सौंपा 32 सूत्रीय मांग पत्र img डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email