संचारी रोगो के प्रसार के लिए उत्तरदायी चूहे और छछून्दर पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक

img

Posted by 1 about 2 year ago

संचारी रोगो के प्रसार के लिए उत्तरदायी चूहे और छछून्दर पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक

गाजीपुर। उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया है कि संचारी रोगो की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दिनांक 18.10.2021 से 17.11.2021 तक के सफल क्रियान्यवन हतु आज दिनांक 13.10.2021 को विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्मिको का एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि भवन के सभागार मे आयोजित किया गया। उप कृषि निदेशक गाजीपुर अतीन्द्र सिंह ने बताया कि र्कृिष विभाग द्वारा जन सहभागिता के माध्यम से क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं जनसामान्य का सहयोग लेकर प्रचार-प्रसार और इससे होने वाली हानिां तथा मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से जनसमुदाय को अवगत कराते हुए आवासीय घरों एवं खेतो से चूहों को नियंत्रित किया जाय। चूहो के कारण इस वर्ष स्क्रब टाइफस एवं लैप्टोस्पाइरोसिस रोग के मामले बढे है, जिसके कारण चूहे/छछून्दर घर पर पाये जाने वाले परजीवी है। इसके दृष्टिगत वर्तमान अभियान मे जागरूकता पर बल देते हुए कृषको/जनसामान्य को चूहा/छछून्दर के नियंत्रण हेतु प्रेरित किया जाय। संचारी रोगो के प्रसार के लिए चूहा एवं छछून्दर उत्तरदायी है, इसलिए इन रोगो की रोकथाम के लिए चूहा एवं छछून्दर का भी प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है। इसकी रोकथाम के लिए घरो मे ब्रोमोडियोलान 0.005 प्रतिशत के बने चारे की 10 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिन्दा बिल मे रखने से चूहे उसको खाकर मर जाते है। एल्यूमिनियम फास्फाइड 56 प्रतिशत की 3 से 4 ग्राम की मात्रा को बिल मे डालकर बिल को बन्द कर देने से उससे निकलने वाली फास्फीन गैस से चूहे मर जाते है और जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत की 1.0 ग्राम मात्रा को सरसो के तेल एवं 48 ग्राम भुने दाने मे बनाये गये चारे को बिल मे रखने पर उसे खाकर चूहे मर जाते है। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत राजकीय बीज भण्डारों एवं कृषि रक्षा इकाइयों पर आने वाले कृषको को 5-10 के समूह मे जागरूक किया जाय व सोशल डिस्टेसिंग का शत प्रतिशत पालन किया जाय। प्रशिक्षण मे कृषि वैज्ञानिक ए0के0 सिंह,आर0सी0 वर्मा, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,सदर सचिन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

29-03-2024 03:14:55

img img img img
MLA-MLC चुनाव: निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों का डबल डोज वैक्सिनेशन जरूरी

संबंधित ख़बरें

img करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टमाइंड, 3 शातिर गिरफ्तार, सवा आठ लाख नगद और 16 लाख के गहने बरामद img गाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित- सरिता अग्रवाल img 21 नवंबर से शुरू हो रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा img मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे गैंगेस्टर मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख... img सपाइयों ने की संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा img प्रभारी मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण img एक बार फिर दिखी बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की करीबी img नरेन्द्र कुमार मॊर्य लगातार 19 वीं बार दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये img छात्र नेताओं ने सौंपा 32 सूत्रीय मांग पत्र img डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
Load More
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email