सनबीम गाजीपुर में नये सत्र 2022-23 के लिए स्कूल कैलेण्डर का शुभारम्भ

img

Posted by 1 about 2 year ago

सनबीम गाजीपुर में नये सत्र 2022-23 के लिए स्कूल कैलेण्डर का शुभारम्भ

गाज़ीपुर। नगर स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर मे विद्यालय के नये सत्र 2022-23 के कैलेण्डर के शुभारम्भ तथा स्काउट गाइड के पॉच दिवसीय चले शिविर के समापन के अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह असिस्टेन्ट डायरेक्टर प्रवीण सिंह, श्रीमती शोभा सिंह श्रीमती स्मिता सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा विद्यालय के कैलेण्डर का शुभारम्भ तथा स्कॉउट गाइड के समापन के अवसर पर बच्चों को स्कॉउट के महत्व के बारे मे प्रकाश डालते हुए सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने यह बताया कि जीवन में अगर सफलता हासिल करनी हो तो किसी भी व्यक्ति को लगातार 90 दिन तक निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए उसके बाद उसका फल 91वें दिन निश्चित रूप से मिलता है तथा अपने जीवन में रोज की दिनचर्या है जैसे सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के बीच में जो भी कार्य हमारे द्वारा किए जाते है उसमें समय, एकाग्रता और अनुशासन का विशेष ध्यान देना चाहिए। तथा इस अवसर पर विद्यालय के 11वीं की छात्रा अर्शिता और प्राची ने रामानुज की 125वीं जयन्ती पर जिसे हम प्रत्येक वर्ष गणित दिवस के रूप में मनाते है इस मौके पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह ने कैलेण्डर के महत्व तथा स्कॉउट गाइड के अनुशासन के महत्व को बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने भी जीवन मे अनुशासन के महत्व को बताया तथा मुख्य अतिथि के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

27-09-2023 03:18:09

img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img img
गाजीपुर:बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना एवं प्रदर्शन
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email