सनबीम स्कूल के निदेशक को उत्तर प्रदेश के टॉप 20 डायरेक्टर्स अवार्ड से नवाजा गया

img

Posted by 1 about 1 month ago

सनबीम स्कूल के निदेशक को उत्तर प्रदेश के टॉप 20 डायरेक्टर्स अवार्ड से नवाजा गया

गाज़ीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के निदेशक नवीन सिंह को लखनऊ मे आयोजित ईईसी पुरस्कार 2023 समारोह में उत्तर प्रदेश के टॉप 20 डायरेक्टर्स अवार्ड से नवाजा गया । यह सम्मान युवा शिक्षार्थियों के जीवन कौशल को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए, उनके प्रतिबद्ध प्रयासों और अभिनव दृष्टिकोण के लिए दिया गया। यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। अतः यह कहना गलत नही होगा कि बहुत कम समय मे ही सनबीम विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम गाजीपुर जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, असिस्टेन्ट डायरेक्टर प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने निदेशक नवीन सिंह को इस अवार्ड प्राप्ति पर बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रदान की ।

31-05-2023 02:11:33

img img img img img img img img img img img img img
डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में ट्रेनिंग सत्र का आयोजन
Back to top

Share Page

Facebook Twitter Google Pinterest Text Email